तिलहर स्थित, राजनपुर मार्ग पर एक निजी विद्यालय में समाज को शर्मसार करने वाली घटना घटी!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-प्रधान अध्यापक द्वारा महिला अध्यापक के साथ जबरन छेड़छाड़ किए जाने तथा किसी को बताने पर बदनाम कर जान से मारने की घटना घटने पर पीड़ित महिला पुलिस में शिकायत करने पहुंची तो रसूखदारो के दबाव में महिला पर ही समझौते का दबाव बनाया गया लेकिन शिक्षा के मंदिर में घटने बाली इस घिनौनी घटना को पुलिस अधिक्षक ने गंभीर से लेते हुए तिलहर कोतवाली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया! पीड़ित महिला की तहरीर पर 4 दिन बाद गंभीर धाराओं में दर्ज हो सका! आरोपी पर जातिसूचक अभ्रदता और छेड़खानी सहित कई गंभीर धारा के साथ स्कूल के प्रिंसपिल पर नामजर्द मुकदमा तिलहर कोतवाली आखिर दर्ज हो ही गया!
मामला तिलहर के राजनपुर मार्ग पर स्थित एक निजि शिक्षा संस्थान का है जहाँ प्रधानाचार्य बने अध्यापक ने अपनी सहयोगी महिला अध्यापक के साथ नापाक हरकते कर कर प्रताणित कर रहा था! शिक्षा के मंदिरो में ज्ञान के पंडित दुष्कर्म जैसे जाघन्य अपराध करेंगे तो उनके द्वारा दी जाने वाली शिक्षा का स्तर ही नही गिरा होता बल्कि शिक्षा के मंदिर का भी अपमान होता है!