
CRS NEWS ऊंचाहार,रायबरेली बीते लगभग एक सप्ताह से जनपद रायबरेली के थाना जगतपुर अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में हुई 11 वर्षी बच्चें विभव की आकस्मिक मृत्यु के चलते और निरन्तर मिल रही धमकियों के चलते मृतक विभव के पिता मनोज कुमार नाई के द्वारा पूरे मामले को मीडिया बंधुओ की मदद से हाइलाइट किए जाने से समाज के सक्रीय लोगों को जानकारी हुई और समाज के लोगों के साथ आते ही पीड़ित मनोज कुमार नाई ने पुन: लिखित प्रार्थना पत्र के जरिए जगतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय के सम्मुख घटित पूरी घटना को रखा एवं विपक्षियों के द्वारा आएदिन मिल रही धमकियों से भी अवगत कराते हुए न्यायोचित कार्यवाही एवं न्याय की गुजारिश की, और मामले को पुन:संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। जिससे मृतक विभव और उसके परिवार को निष्पक्ष न्याय मिल सके।

Chief Editor
Managing Director












