ऊंचाहार, रायबरेली। शासन द्वारा गांव में बिजली के खम्भों पर लगवाये गए एलईडी बल्ब को एक युवक पर उसे खोलकर ले जाने का आरोप है। गाँव के एक बुर्जुग ने युवक के विरुद्ध शिकायत की है। युवक पर गांव में घूम घूम कर कई खम्भों से एलईडी बल्ब चोरी करने का आरोप लगाया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के सलीमपुर भैरों अकोढिया गांव निवासी रामलखन मिश्रा का कहना है परिवार का एक युवक गांव में लगे कई खम्भों के बल्ब खोलकर उठा ले गया है। बीते सोमवार को घर के बगल ही स्थित बिजली के खम्भे में शासन द्वारा लगे एलईडी बल्ब को युवक चोरी छिपे खोल रहा था। तभी गांव के कुछ लोगों के आने पर वह भाग गया। लेकिन दूसरे दिन रात में खंभे में लगे एलईडी बल्ब को चोरी से खोलकर उठा ले गया। इस बावत पीड़ित ने बिजली विभाग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।