नगर पालिका सदन के आपसी मतभेद, नगर विकास में कहीं रोड़ा तो नही..?
जगह जगह रोड़ सड़़के खोद कर छोड़ दी गई!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर को विकास के पथ पर तेजी से ले जाने की होड में नगर भर की सड़के, गलियाँ खोद खोद कर डाल दी गई! कहीं गैस लाईन के नाम पर खोदी गईं गलिया, लाईन पड़ने के बाद भी खुदी पड़ी है तो अब पानी की लाईन बिछाने को लेकर सड़को और मोहल्लो की गलियाँ, आधी अधूरी खोदखाद कर महीनो ऐसे ही पड़ी हैं!
आधी अधूरी सड़के, गलिया खुदी पड़ी रहने से आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है! स्कूल जाते समय जहाँ बच्चो के घायल होने का खतरा तो वहीं उन्हे ले जाने वाले रिक्शो के पलटने का जर हर समय भयभीत तो करता ही है साथ ही वरिष्टजन(बूढ़े) लोग घरो में जैसे कैद होकर रह गए नज़र आ रहे हैं क्यूंकि ऊबड़ खाबड़ सड़को पर चलना उनके लिए गंभीर घायल होने का सबब रखता है!
नगर की सारी हालत जान कर भी अंजान बना नगर पालिका वोर्ड के आपसी मतभेद भी नगर में चर्चा का विषय बने हुए हैं! जनता के वोट पर चुना गया सदन जैसे जनता की समस्याओं से कई अधिक स्वंय के वर्चस्व को ज्यादा तरजीह देने में लगा नज़र आ रहा है! सूत्रो की माने तो जहाँ पूर्व चेयरमैन इमरान की मृत्यु के बाद पालिका जैसे बिखरने लगा तो वहीं सदन सभा में प्रस्ताव कम, वहिष्कार होने की चर्चा जोरो पर रहती है!