मदनापुर में सड़क पर खुलेआम गोलीबारी मामले में रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फरार!
CRS शाहजहाँपुर-रुपये के लेन देन को लेकर जिले के मदनापुर पुलिस थाने के पास सड़क पर हुई गोलीबारी मामले में छह लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है!
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है! वीडियों में एक व्यक्ति राइफल से गोली चलाता दिख रहा है और घबराए हुए लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं!
बताते हैं कि थाना मदनापुर अंतर्गत इस्माइल गंज गांव के निवासी सत्येंद्र सिंह का शरदवीर सिंह से रुपयों को लेकर विवाद था जिसे सुलझाने के लिए सोमवार शाम को दो अलग-अलग गांव के प्रधान थाने आये! झगड़ा बढ़ने पर आपस में समझौता नहीं हो पाया! इसके बाद दोनों पक्ष थाने के बाहर आ गए और झगड़ा बढ़ गया! जिससे शरदवीर सिंह ने गोलीबारी शुरू कर दी!
बताया कि, सड़क पर खुलेआम हो रही गोली बाजी के मद्देनजर, सड़क पर गुजर रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे! इस दौरान वहाँ से गुजर रहे भाजपा नेता विजय सिंह चौहान बाल बाल बचे।
मामले में सत्येंद्र सिंह की तहरीर पर शरदवीर सिंह समेत छह लोगों के विरुद्ध बलवा, हत्या का प्रयास समेत भारतीय न्याय संहिता की अन्य धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है! घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है!