CHC में तैनात महिला डॉक्टरो पर मरीजो से 100 सौ रुपय लेने का आरोप!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टरो पर सौ 100 रुपये लेने व बाहर से दवाईयाँ लिखने और अपनी पंसद की लैव टेस्ट व मेडीकल स्टोर से दवाईया खरीदने का प्रेशर बनाने की चर्चा भी अब आम बात हो गई!
तहसील के खुदागंज निवासी चन्द्रपाल नामक एक मरीज ने DM व CMO को शिकायती पत्र देकर अवगत कराते हुए CHC तिलहर में तैनात महिला डॉक्टर नाजनीन परबीन पर आरोप लगाते हुए बताया कि OPD में बैठ कर डॉ० नाजनीन परबीन मरीजो से 100 रुपया लेकर बाहर की दबाईया लिख कर, अस्पताल के बाहर खुले अपनी पंसद के मेडिकल से ही दबाईया खरीदने का दबाव बनाती हैं! तथा अक्सर अपने निजि क्लीनिक पर आने का भी दबाव बनाती हैं!
उक्त शिकायत कर्ता चन्द्रपाल ने अपने शिकायती पत्र में शासन की मंशानूरूप काम न करने तथा दबाई वितरण पर भी आरोप लगाते हुए बीते दिनो प्रभारी मंत्री द्वारा विजिट के दौरान फटकार खाने के बाद भी न सुधरने को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की है!