पालिका सभासद एक दूसरे के बिरुध पुलिस को क्यूं दे रहे तहरीरें!
नगर में अबैध मीट बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही अभद्र शब्दो की बौछार!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-
पालिका सदन के बढ़ते आपसी मतभेद अब सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दो का रूप लेते हुए बचर्स्व में एक दूसरे को नीचा दिखाते हुए तहरीर के रूप में पुलिस तक पहुंच गए!
दो सभासदो में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ अब अन्य सभासदों में ही नही बल्कि नगर भर में चर्चा का विषय बन, विवाद तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है!
जानकार बताते हैं, “नगर में #मीट की अवैध खेप लाए जाने” की #पोस्ट पर पहले एक सभासद ने दूसरे सभासद के नाम से टीका टिप्पणी की! इसके एबज में दूसरे सभासद ने भी घिनौने आरोप का कमेंट कर दिया!
ज्ञात हो कि रविवार शाम नगर के मोहल्ला नितगंजा निवासी पूर्व सभासद अफजाल के बेटे जैनुल और मोहल्ले के शमीम के भाई नदीम से आपस में विवाद हो गया था, जिसमे दोनो ओर से एक एक सभासद पैरवी में जुट गए, इसी क्रम में सोमवार सुबह भी मोहल्ले में खासी गहमा गहमी रही!कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों को पाबंद मुचलका कर दिया गया है!
उधर एक दूसरे मामले में सभासद पति विवेक मेहरोत्रा उर्फ सोनू खन्ना ने कोतवाल को तहरीर देते हुए बताया कि सभासद दिलीप सक्सेना ने उनके ही वॉट्सेप पर अभद्र अश्लील कमेंट करने तथा जन से मर देने की धमकी का आरोप लगाया है! जबकि सभासद दिलीप सक्सेना ने उसकी हैक की गई आईडी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, और उसकी छवि धूमिल किए जाने की साजिश की गई!
इस मामले में कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि दोनो सभासदों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई हैं और जांच कर कार्यवाही की जाएगी!
फोटो-गूगल कॉपी!