*डीएम ने कोषागार का निरीक्षण किया, दिये आवश्यक निर्देश*
रायबरेली, 27 सितम्बर 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बृहस्पतिवार को जिला कोषागार कार्यालय (ट्रेजरी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कोषागार कार्यालय में तैनात स्टॉफ से कोषागार में आगत निर्गत पत्रों की पंजी, डिपॉजिट रजिस्टर, स्पेसिमेन सिगनेचर पंजी, अलॉटमेंट पंजी, गार्ड फ़ाइल व सीसीटीवी कैमरे आदि को चैक करते हुए अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव को दुरूस्त रखने तथा परिसर को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक निर्देंश दिये। उन्होंने कोषागार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी सतर्कतापूर्वक करने को भी निर्देशित किया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT