CRS NEWS रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के अलीपुर चकराई गाँव से एक गर्भवती महिला के लापता होने की दर्दनाक घटना सामने आई है। 24 वर्षीय रानी देवी, जो 19 सितंबर की शाम शौच के लिए घर से निकली थीं, दस दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक वापस नहीं लौटी हैं। इस घटना से उनके परिवार में चिंता का माहौल है और पति महेंद्र कुमार, जो अपनी पत्नी के लापता होने से बेहद परेशान हैं, ने गदागंज थाना में पुलिस को लिखित तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
महेंद्र कुमार के अनुसार, जिस दिन रानी देवी लापता हुईं, वह किसी काम से बाजार गए हुए थे। शाम करीब 6 बजे, रानी देवी घर से पानी की बोतल लेकर शौच के लिए निकलीं और उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। महेंद्र के बाजार से लौटने पर जब पत्नी को घर पर नहीं पाया गया, तो उन्होंने तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की। परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बावजूद, रानी देवी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
रानी देवी की गर्भवती होने की वजह से परिवार की चिंता और गहरी हो गई है। महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने कई जगह खोजबीन की, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से वह लगातार अपनी पत्नी की तलाश कर रहे हैं। दस दिनों के इस लंबे इंतजार और असफल खोजबीन के बाद, अब परिवार ने पुलिस से हस्तक्षेप की अपील की है।
गदागंज थाना पुलिस ने महेंद्र कुमार की शिकायत दर्ज कर ली है और महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी अपील की है कि यदि किसी को रानी देवी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
महेंद्र कुमार और उनके परिवार के लिए यह समय अत्यंत कठिन है, पति महेंद्र कुमार का कहना है, “हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द मेरी पत्नी घर वापस आए। मुझे यकीन है कि पुलिस हमारी मदद करेगी और मेरी पत्नी सुरक्षित लौटेगी।”
गाँव के लोग और स्थानीय प्रशासन इस मामले में सतर्क हो गए हैं और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI