जान हथेली पर रख अस्पताल कालोनी की जर्जर इमारतो में रहने को मजबूर चिकित्सक!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-बिज
बिजाते कीड़ो भरी गंदगी के ढेर सहित जर्जर खंडहर हो चुके अस्पताल कालोनी के आवास, किसी भूतिया कैंपस का एहसास करते हैं! क्षेत्र की भारी आबादी के स्वास्थ्य का दायित्व रखने वाले स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक नारकीय आवासीय कॉलोनी में रहने को विवश है!
आए दिन अस्पताल का निरीक्षण करने आलाअफसर ही मंत्री तक आते रहते हैं लेकिन मजाल है जो अब तक किसी अस्पताल आवास कालोनी की गंदभरी जर्जर हालत का जिक्र भी किया हो क्यूंकि जहाँ जर्जर भरे आवासो में स्टाफ नर्सो से लेकर चिकित्सको के रहने की व्यवस्था तक नही वहीं जर्जर इमारतो में सेवानिवृत या फिर दूसरे स्थानो की सीएचसी में तैनात कथित कर्मचारियों ने अपना कब्जा जमा रखा है!
अनेको बार स्वच्छता पखबाड़ा के चलते भले ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई दिखी हो परन्तु 1000 से कई अधिक ओपीडी में मरीजो का दायित्व संभाल रहे चिकित्सको की कलोनी में कभी साफ सफाई देखने को नही मिलती!
सूत्रो की माने तो हाल ही में मंत्री महोदय के आगमन पर सीएचसी में साफ सफाई दिखी हो परन्तु फिर भी व्यवस्थाओं पर मंत्री जी काफी फटकार लगा गए लेकिन उन्हे भी जिम्मेदार चिकित्सको के रहने की जगह नही दिखाई पड़ी और न ही उन्होने चिकित्सको के बारे में जानने का प्रयास किया!
काश विभाग के आला अफसर सहित जिले के प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर आसींद नेताओं का ध्यान भी इस ओर जाता!