CRS NEWS रायबरेली: रायबरेली जिले के जगतपुर-डलमऊ मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन बायपास ओवरब्रिज के पास एक बड़ा गड्ढा और जलभराव आम जनमानस के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। लगातार पानी भरे रहने के कारण सड़क के बीचों-बीच यह गड्ढा बना हुआ है, जो जलभराव के कारण दिखाई भी नहीं देता। नतीजतन, आए दिन स्कूली छात्र और राहगीर इस गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं।
समस्या तब शुरू हुई जब करीब 6 महीने पहले बायपास के निर्माण के दौरान पानी के निकास के लिए बने नाले को पाट दिया गया। इसके कारण सड़क पर जलनिकास की कोई व्यवस्था नहीं रह गई, जिससे बारिश का पानी लगातार सड़क पर जमा हो जाता है। विडंबना यह है कि इस सड़क से रोजाना विधायक, मंत्री, विकास खण्ड अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है।
करीब तीन महीने से इस जलभराव की स्थिति ने आवागमन को मुश्किल बना दिया है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, जलभराव की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हैरानी की बात यह है कि यह समस्या कोतवाली से महज 100 मीटर और ब्लॉक भवन से करीब 500 मीटर की दूरी पर है, फिर भी अधिकारियों की अनदेखी बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द जलनिकास की व्यवस्था कर इस गड्ढे को ठीक किया जाए ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके और दुर्घटनाओं का सिलसिला थम सके।
CORRESPONDENT
RAEBARELI