बेखौफ चोर लगातर गदागंज पुलिस को दे रहे खुली चुनौती
दो लाख नकदी समेत सात लाख के जेवरात पर हाथ किया साफ
गदागंज रायबरेली
चौराहे पर दरोगा जी सिपाहियों के साथ पहरा देते रहे और उनसे महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और 2 लाख की नगदी सहित 7 लाख के जेवर पार कर दिए और आराम से निकल गए पुलिस को भनक तक ना लगी घरवालों को जानकारी हुई तो दरोगा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की पुलिस की पहरेदारी से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर दरोगा प्रेम सिंह को खुली चुनौती दी है गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग चौराहे पर रेलवे में तैनात सुनील कुमार रायबरेली स्टेशन पर ड्यूटी करने के लिए गए हुए थे घर के अन्य परिजन सो रहे थे रात में जब वह ड्यूटी से वापस आए तो देखा घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था जेवरात से भरा हुआ बक्सा गायब था जो घर के पीछे 100 मीटर की दूरी पर मिला घर में रखी हुई 2 लाख की नगदी भी गायब थी चोरी की घटना से कुछ ही दूरी पर पहरा दे रही पुलिस मौके पर पहुंची थाने में तैनात दरोगा प्रेम सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देख सामान बिखरा हुआ था टूटा हुआ बक्सा घर से 100 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था पीड़ित सुनील कुमार ने गदागंज थाने में घटना की लिखित तहरीर दी है सुनील ने बताया कि वह रेलवे में नौकरी करते हैं रात ड्यूटी होने के चलते वह ड्यूटी पर चले गए थे वापस आकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी थाना प्रभारी गदागंज राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच पड़ताल कराई जा रही है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT