CRS NEWS रायबरेली: उन्नाव जिले के औरास थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जाली नोट छापने और तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संयुक्त अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 2,95,800 रुपये के जाली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद शोएब (41) और फुरकान (43) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के पर्यवेक्षण में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से 500 रुपये के 394 और 100 रुपये के 988 जाली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा, एक EPSON प्रिंटर, ASUS मॉनिटर, SAMSUNG CPU, HP लैपटॉप, वाईफाई मॉडम, पेपर कटर और अन्य उपकरण भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रिंटर और लैपटॉप की मदद से जाली नोट तैयार कर उन्हें दुकानों में चलाते थे। यह गिरोह लखनऊ के हाजी सलीम कॉम्प्लेक्स से अपना अवैध धंधा संचालित कर रहा था। पुलिस ने इन्हें चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक कार से पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 179/180/181 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस महत्वपूर्ण अभियान में थाना औरास के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र और एसओजी प्रभारी जयप्रकाश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
CORRESPONDENT
RAEBARELI