रायबरेली गदागंज
पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, एक पक्ष से बुजुर्ग महिला समेत पांच लोग घायल
रायबरेली पानी निकासी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, बेख़ौफ़ दबंगों ने बुजुर्ग महिला समेत पांच लोगों को लाठी डंडे से जमकर पीटा रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के नेवादा पट्टी मजरे धीरन पुर का है जहां आज सुबह लगभग सात बजे पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया वही लाठी डंडों से लैस दबंगों ने बुजुर्ग महिला समेत पांच लोगों को जमकर पिटाई कर दी जिससे महिलाओ को काफ़ी चोट लग गई है वही पीड़ित राकेश कुमार मिश्रा ने गदागंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही ललित,अमित,उमेश, रमाकांत , शिवाकांत ने आज सुबह जब पानी निकासी को लेकर समझौता हो रहा था तो तभी दबंगों ने लाठी डंडे से मुझे व मेरी माता, राम सुंदरी,भाई राजेंद्र,भाई की पत्नी अंजू देवी ,बिटिया ज्योति को लाठी डंडों से पिटाई कर दी है जिससे सर व पैर में गंभीर चोटे आई है जिसकी लिखित सुचना गदागंज पुलिस को दी गई वही थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT