गदागंज क्षेत्रीय लेखपाल की छत्रछाया में, इंटरलॉकिंग खारिंजा पे हो गया निर्माण
अवैध अतिक्रमण की शिकायत का क्षेत्रीय लेखपाल पर नहीं हुआ कोई असर
डलमऊ-रायबरेली-: रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अलीपुर चकराई में गाटा संख्या 508 जो बंजर भूमि दर्ज है जिसमें तहसील प्रशासन की ओर से 15 सी का मुकदमा भी चलाया गया है उसके बावजूद दबंग पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर लाल यादव व संजय यादव के द्वारा लेखपाल अमीन व आदित्य पटेल से मिलकर इंटरलॉकिंग खारिंजा पर दीवाल बनाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है मौजूदा लेखपाल एसडीम तहसीलदार को अवगत कई बार कराया गया उसके बाद भी इंटरलॉकिंग खारिंजा पर दीवाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अहम भूमिका आदित्य पटेल की है जो अपने उच्च अधिकारियों को गुमराह रिपोर्ट देकर भ्रमित कर रहे हैं और मौके पर पहुंचकर लेखपाल के द्वारा कार्य को रुकवा दिया जाता है सूत्रों की माने तो कार्य रुकने के बाद भू माफिया से मिलकर सेटिंग गेटिंग करके कहते हैं कि जब मैं यहां से चला जाऊं तो कार्य चालू कर लेना यही वजह है कि दबंगों के द्वारा रोड पर दीवाल का निर्माण कराया जा रहा है जहां माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि सरकारी भूमि सुरक्षित रखी जाए वही जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सूत्रों की माने तो चंद सिक्कों की खनक के आगे लेखपाल आदित्य पटेल अपना कर्तव्य भूल जाते हैं और दबंगो का हौसला अफजाई करते हुए निर्माण कार्य करने की खुली छूट दे देते हैं क्या माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशो पर पानी फेर रहे उप जिला अधिकारी डलमऊ के कर्मचारी गरीब किसके पास आस लगाकर जाए न्याय के लिए क्या इस प्रकरण की पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की नहीं बनती क्या कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे है डलमऊ तहसील के उप जिलाधिकारी या फिर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गरीब को देंगे न्याय या मूंग दर्शक बन देखेगे तमाशा!
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT