जिलाधिकारी ने फीता काट कर “यातायात” माह नवम्बर, 2024 का शुभारंभ किया!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को खिरनीबाग चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर यातायात माह नवम्बर, 2024 का शुभारंभ किया! इस अवसर पर उन्होने जन जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यातायात रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया! रैली खिरनीबाग चौराह से प्रारंभ होकर यातायात कार्यालय पर समाप्त हुई! साथ ही इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट भी वितरित किये!
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकरी ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि हमे अपने व्यवहार में परिवर्तन करते हुये ट्रैफिक नियमों का पूर्णतया पालन करना चहिए! सड़क सुरक्षा के नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिये है, इसलिये स्वप्रेरणा से इन्हे मानना चहिए!
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर वालों को बिना हेलमेट के बिना सीट बेल्ट के निकलने मत दिजिए! कई बर हम लोग यदि कही पास में ही जाना हो तो ऐसे ही स्कूटी, स्कूटर , मोटरसाइकिल लिए हुऐ चले जाते हैं, यही सबसे खतरनक साबित होता है। उस समय जरुर घटना हो जाती है!
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सभी को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, हमेशा अपने बायें तरफ चलें, उतावलेपन से वाहन न चलाएं, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़े, स्टंट बाइकिंग न करें, प्रेशर हार्न, न बजाए! उन्होंने कहा कि मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें एवं सड़क पार करने समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें, उन्होंने स्कूल के बच्चों से भी कहा कि घर में वो बढ़ो को भी बाइक आदि से बाहर जाते समय हेलमेट पहनने को बोले!