*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियो की बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत संपन्न होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागार में की। उन्होंने निर्देश दिया कि 12 नवंबर 2024 गन्ना कांटा मैदान सतांव, 18 नवंबर 2024 मिनी स्टेडियम सलोन और 25 नवंबर 2024 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में संपन्न होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले वर-वधुओं की पात्रता सुनिश्चित करा ली जाए। किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल नहीं होना चाहिए। पात्रों की धनराशि समय से उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाए। वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन, पेयजल,शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाए। वर-वधु को दिए जाने वाले सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी के अतिरिक्त सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT