
CRS NEWS रायबरेली: रीवा, मध्य प्रदेश – रीवा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पांच वर्षीय मासूम को समोसे में छिपकली मिलने से तबीयत खराब हो गई। गुरुवार को श्रेयांश शर्मा नामक बच्चा अपने माता-पिता के साथ होटल से खरीदा हुआ समोसा खा रहा था, जब उसे अचानक समोसे के स्वाद में अजीबपन महसूस हुआ। ध्यान से देखने पर बच्चे को समोसे में छिपकली का सिर नजर आया, जिससे वह डर के मारे रोने लगा। इसके बाद उसे लगातार उल्टियां होने लगीं और पेट में दर्द की शिकायत हुई।
घबराए माता-पिता श्रेयांश को तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बच्चे का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत में सुधार है, लेकिन एहतियात के तौर पर उसे आईसीयू में रखा गया है।
परिजनों ने समोसे में छिपकली मिलने की घटना की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कीं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को खाद्य विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर होटल की जांच की, जिसके बाद होटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। यह घटना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

CORRESPONDENT