Report- CRS महोबा में कमिश्नर के काफिले में जा रहे सरकारी वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी मौसी की हालत बेहद नाजुक है। दोनों को एडीएम और एसडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां युवक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही। घटना को लेकर परिवार के लोगों का आरोप है कि एडीएम नमामि गंगे के वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है।
दरअसल आपको बता दें कि यह हादसा महोबा के पवा तिराहे के पास का है। बताया जाता है कि कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह निरीक्षण के लिए महोबा जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक गांव जा रहे थे। जिसमे जनपद के आला अधिकारियों के वाहनों का काफिला भी चल रहा था। बताया जाता है इसी दरमियान पवा तिराहे पर एक महिला को बैठाए बाइक सवार सरकारी वाहन की चपेट में आ गया। इस सड़क हादसे में बाइक सवार महिला पुरुष दोनों घायल हो गए। जिन्हें एसडीएम के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। कमिश्नर के काफ़िलें में जा रहे सरकारी वाहन से युवक की मौत की सूचना पर एडीएम रामसुरेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पाते ही मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे हैं। मृतक का परिजन परशुराम बताता है कि मृतक युवक का नाम जितेंद्र अहिरवार है जो मध्य प्रदेश के महाराजपुर के खंदिया मुहाल का रहने वाला है जो अपनी मौसी कुसुम को बाइक से मैं बैठा कर सूपा अपनी ससुराल पत्नी को लेने जा रहा था, तभी पवा तिराहे पर यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों का आरोप है कि कमिश्नर के काफ़िलें में चल रहे एडीएम नमामि गंगे की कार से टक्कर लगने के कारण यह हादसा हुआ है। जिला अस्पताल में एडीएम और एसडीएम जितेंद्र कुमार मौके पर मौजूद है। वही घायल महिला का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की गयी है।
इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते हैं कि कमिश्नर के काफ़िलें में जाते समय सड़क किनारे एक युवक घायल अवस्था में पड़ा था तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। घायलों की हालत नाजुक दें उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल लाये है। जब उनसे पूछा गया कि क्या एडीएम नमामि गंगे की कार से हादसा हुआ है तो वो जबाब को टाल कर जानकारी न होने की बात कहने लगे।