347 वा उर्स की महफिल का आगाज यौमे रोशनी से हुआ
आज यानी 11नवंबर 2024 को खानकाहे करीमियां आस्ताने अशरफिया सलोन में रूहानी 347 वा उर्स की महफिल का आगाज यौमे रोशनी से हुआ। हजरत शाह पनाह अता र.अ. हज़रत शाह हुसैन अता र.अ. हज़रत शाह मेहदी अता र.अ. का आज उर्स बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया ।
ये महफिल हजरत शाह मोहम्मद खालिद अता मियां साहब और हजरत शाह मुहम्मद अशरफ अता मियां साहब इमामे सलोन की सदारत में मुनाकिद की गई।
दिन को यौमे रोशनी और शाम को शबे रोशनी मनाई गई। रोशनी का खुसूसी मकसद इल्म की रोशनी से मुराद है जो हमारे नबी (स.अ.व.) से होते हुए तमाम औलिया केराम तक पहुंची और उन्होंने अल्लाह के पैगाम को आम किया जिससे आज हम लोग फैजियाब हो रहे है। इसी मौके पर हमारे मौजूदा मियां साहब ने रोशनी की अहमियत पर खुसूसी रोशनी डाली।
हजरत शाह मुहम्मद अशरफ अता मियां साहब इमामे सलोन ने वतने अजीज हिंदुस्तान के लिए अमन और सुकून की दुआएं की और यहां पर रहने वाले हर कौम को शाना ब शाना चलने की दुआएं की ।
आए हुए तमाम जायरीन ने मियां साहब की जियारत की और मियां साहब से दुआएं ली।
मैं तबरेज आलम नईमी मियां साहब का शैदायी इस महफिल में शिरकत करके शरफ्याब हुआ और मैं तमाम अहले वतन को मुबारकबाद पेश करता हूं।
इस अल्लाह के जिक्र की महफिल को अल्लाह पाक कुबूल फरमाए अमीन।
उर्स की कुछ तस्वीर और उर्स की वीडियो मैं अहले वतन की खिदमत में पेश कर रहा हु।
जो अहले हक है वो अहले हक के पास आएंगे
मुराद अपनी वो अल्लाह के हुक्म से पाएंगे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT