बाल मेले का आयोजन’ एवं ‘पुरस्कार वितरण’
School Fete Carnival Craz
बगहा, सलोन। दिनांक 14 नवंबर 2024 (वृहस्पतिवार)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाखा सलोन, रायबरेली में आज स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 135वीं जयंती बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दुकानदार और ग्राहक सब कुछ छात्र ही थे। मेले में खान-पान,खेल-खिलौने और नृत्य -गीत के स्टाल व पांडाल लगाए गए थे। दुकानों व पांडालों के चुभते और गुदगुदाते नाम आकर्षित करने वाले रहे। मेले में अभिभावकों की उपस्थिति बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रही।विद्यार्थियों ने अपने माता पिता के साथ मेले का खूब आनंद लिया। उन्होंने वहां अलग अलग तरह के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया । बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी कहीं बंदूक से निशाना लगाते, कहीं झूला झूलते तो कहीं सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेते दिखे। मेले में पेस्ट्री, भेलपुरी, पेटीज, समोसे, चाऊमीन, अप्पे, गोलगप्पे, पॉपकॉर्न, फिंगर चिप्स, दही के बताशे, दही बड़े,स्वीट्स, कोल्ड्रिंक्स, आइसक्रीम और गेम्स के स्टाल लगाए गए थे। क़िस्मत आजमाने वाले सेंटर काफी अमन-चमन दिखे। दुकानदारी से लेकर मेला प्रबंधन तक सबकुछ अपने शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने ही संचालित किया। मेले की साज-सज्जा और स्वच्छता के प्रबंध देखने लायक और सराहनीय थे। इसी क्रम में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग के शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मेडल प्रदान किए गए। बाल मेले का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा के करकमलों द्वारा हुआ। उनके द्वारा मेले का लुत्फ़ तो उठाया ही गया साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया। उन्होंने मेले के नियमानुसार कूपन ख़र्च किए और कई व्यंजनों के स्वाद चखे, निशाना लगाने एवं भाग्य आजमाने में भी वे पीछे नहीं रहे। आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू एवं सिक्ख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी की प्रतिमा पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह के द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई। उन्होंने मेले का भ्रमण किया और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालयों में इस तरह के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है, जिससे उनके चरित्र एवं व्यवहार में मजबूती आती है और जीवन में आने वाले अवसरों की पहचान होती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा अपने संबोधन में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों में जीवन की हर चुनौती को स्वीकार करने की शक्ति का विकास होना चाहिए। उन्हें जीवन की सच्चाई का भी पता चलना चाहिए।आज के इस पूरे आयोजन का यही उद्देश्य है
मेला प्रबंधन की ओर से ‘लकी ड्रा कूपन’ का भी आयोजन किया गया, जिसके आकर्षक ईनामों ने मेले को भव्य बना दिया। पाँच प्रमुख विजेताओं में क्रमशः अंकुश पटेल कक्षा 11E-1- होम थिएटर, अदिति सिंह कक्षा 8E-1- बिग ट्राली बैग, माल्या गुप्ता 7E-2-मिनी होम थिएटर, उत्कृष्ट यादव कक्षा 1E-3 -स्कूल बैग, और वेदिका मिश्रा कक्षा 4E-1-टेबल लैंप जीत कर भाग्यशाली रहे। बाल मेले का समय प्रातः 10:00 से अपरान्ह 2:00 बजे तक निर्धारित था।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT