टाईम्स कॉन्वेंट स्कूल मे आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रस्तुत किए मॉडल्स
सलोन क्षेत्र के टाईम्स कॉन्वेंट स्कूल में एक कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर किया गया। जिसमें बच्चों ने मानव जीवन में विज्ञान के महत्व को दर्शाते हुए मॉडल्स प्रस्तुत किए एवं चार्ट, बकेट गेम्स, फूड स्टॉल, एवं फ्रूट स्टॉल्स भी लगाए। जिसे देखने एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए अभिभावकों का हूजूम विद्यालय में उमड़ आया।
कक्षा 7 के छात्रों आदर्श,अनुराग उद्देश्य, स्वर्णिमा,ऋषभ एवं जकिया ने ज्वालामुखी विस्फोट का मॉडल प्रस्तुत किया। मिशन चंद्रयान-3 का मॉडल कक्षा 6 के छात्रों, तरंग, उम्मे हबीबा, प्रियांशी,तबस्सुम, जीशान एवं नैतिक यादव ने प्रस्तुत किया, जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दिया एवं नैतिक सरोज ने फूड स्टॉल लगाकर फिंगर एवं रोल बेचे।रिंग गेम तो बहुत शानदार रहा, शोयब, अर्पित, अनुभव उमर एवं सैफ ने आयोजित किया। कक्षा 5 के छात्रों ने सौरमंडल का मॉडल प्रस्तुत किया जिसे अनु, सोनाक्षी, अल्फिशा,आयुषी आदि ने प्रस्तुत किया। कक्षा 4 के छात्रों ने बकेट गेम्स सीड जर्मिनेशन एवं रसना फूड स्टॉल लगाया, जिसमें अजीम, रूद्र, आराध्या, आरो, जयंत एवं अब्दुल अहद आदि ने प्रतिभाग किया। कक्षा तीन के छात्रों ने पार्ट्स ऑफ प्लांट, वोट रोविंग एवं मैथ्स प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये जिसमें अंशी आकर्ष,सिद्धांत चौबे, पीयूष,अनुष्का अबूजर आदि ने प्रतिभाग किया।इसी प्रकार से कक्षा दो कक्षा एक एवं प्ले ग्रुप के छात्रों ने भी अपने मॉडल एवं चार्ट आदि प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधक अनीस अहमद सर प्रधानाचार्य शमीम अहमद सर उप प्रधानाचार्य दिलशाद सर एवं शिक्षक विजय सर, सुनील सर,प्रियंका पांडे, अज़रा, साक्षी,लवली, मोहिनी, रेणुका शिवानी, दीप्ति,प्रियांशी, सदफ, प्रिया सुषमा, मोनी विश्वकर्मा एवं नीतू ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT