
CRS NEWS रायबरेली: विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के बड़ी कुटी श्री राम जानकी मंदिर, चंदई चरुहार उसरी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महंत बाबा अयोध्यादास जी महाराज ने भंडारे का आयोजन कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही कथक नृत्य की प्रस्तुति, जो रायबरेली के ग्राम उत्तरपारा निवासी पंडित शीतला प्रसाद मिश्र के पुत्र अयोध्या प्रसाद मिश्र ने दी। पंडित शीतला प्रसाद मिश्र ने लगभग 45 वर्षों तक राम जानकी मंदिर में अपनी कथक प्रस्तुतियों से झूलनोत्सव की महफिलों को सजाया है। अब उनकी विरासत को उनके पुत्र आगे बढ़ा रहे हैं। उनके कथक नृत्य में परंपरा, कला और भावनाओं का ऐसा संगम देखने को मिला कि सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
महंत बाबा अयोध्यादास जी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और भंडारे का आयोजन कर पुण्य कमाया। इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के प्रतिष्ठित भक्तजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें विनोद दुबे (पुजारी), राम गुलाम (पुजारी), सत्य नारायण, उदयभान, यशकरण सिंह, घनश्याम सिंह, राजेश्वर पांडे, लाला बाजपेई, प्रेम शंकर बाजपेई, देश राज, हरिओम, दीपू, अनुरूध सिंह, अभय सिंह, भुल्लूर, छेदी, सत्यजीत सिंह चौहान, रामसुमिरन दुबे, नरेंद्र पंडा, राजबहादुर मौर्या, महेश, गोविंद विश्वकर्मा, राजबहादुर सिंह, धनराज सिंह, दिनेश सिंह, शिव प्रताप सिंह, रूधप्रताप सिंह, राहुल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों ने मंदिर प्रांगण में भगवान राम और सीता माता का आशीर्वाद लिया और आगामी वर्षों में भी इस आयोजन में भाग लेने की कामना की।

CORRESPONDENT