लोकेशन रायबरेली
एंकर रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने बरात से लौट रही कार को मारी जोरदार टक्कर, ट्रक की टक्कर से कार सवार लोगों में मची चीख पुकार हादसे में दो किशोरियों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत वहीं तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदी नागिन गांव के पास का है जहां अमेठी जनपद के गांव के किटियांवा गांव के रहने रन बहादुर सिंह अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज गए हुए थे, और बारात विदा होने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे तभी संदी नागिन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर से कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया जहां साक्षी उम्र 24 वर्ष व काव्या 25 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताइए जा रही है घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT