सलोन (रायबरेली)
नगर के सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में रविवार को एनसीसी दिवस और मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स बालक और बालिकाओं ने तरह-तरह के कार्यक्रमो को आयोजित किया।
सबसे पहले सभी एनसीसी बालक बलिकाओं ने नगर में मानवाधिकारियों को बताते हए रैली निकालकर लोगों को जगरूक किया। उसके बाद विद्यालय परि सर में राष्ट्रीय भावनाओ से ओत प्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य और एनसीसी के कैप्टन अमित कुमार भारती ने मां सरस्वती की पतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया। और विद्यालय की छात्राओं अर्चित अंजलि अल्पना निधि आकांक्षा ने सरस्वती वदना गाई। और कैडेट देव दत्त ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। उत्साह से कुछ भी हासिल हो सकता है यह बताया छात्रा चांदना ने। इसके बाद सभी एन सी सी बालक बालिकाओं ने कैडेट सुमित के नेतृत्व में ड्रिल प्रदर्शन में अद्भुत कौशल का पदर्शन किया। छात्रा सानिया ने “जिसकी निगाहें करती हैं तेरे कदमों पर सजदा, जलवा तेरा जलवा”गाने पर डांस किया। छात्रा सलोनी गौतम ने “घर की जान होती है बेटियां , पिता का गुमान होती है बटियां”गीत सनाया
। राष्ट्रभक्ति से प्रेरित सांग “संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, की चिट्ठी आती है हमें पूछ जाती है कि घर कब आओगे लिखो कब आओगे।”पर छात्रा चंदन ने डांस किया। छात्रा रितिका ने” देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला “सॉन्ग पर डांस किया।
छात्रा अर्चिता ने तिरंगे की शान में गीत प्रस्तुत किया।
वीर जवानों की शान में छात्रा स्वाति जायसवाल ने गीत प्रस्तुत किया। छात्रा अंजलि, सोनाली और सोनिका ने अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियां पस्तुत की।
प्रधानाचार्य कैप्टन अमित कुमार भारती ने
बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि एनसीसी की स्थापना देश में बच्चों को फौज की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य की गई थी ताकि जब कभी देश में विषम परिस्थितियों आए तो तुरंत एक नई सेना तैयार हो सके। इस मौके पर सी टी ओ धर्मपाल सरोज, एनसीसी के पूर्व चीफ अफसर अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार त्रिपाठी, इमरान खान ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट ऋषभ सोनी और शगुन ने किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT