बगहा, सलोन। 24 नवंबर 2024 (रविवार)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगहा, सलोन, रायबरेली में आज वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024 – 25 के तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। यह वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता विद्यालय में गठित विवेकानंद हाउस, आजाद हाउस, राधा कृष्णन हाउस, और ‘सुभाष हाउस’ के बीच हुई, जिसमें स्कोरिंग के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे ‘राधा कृष्णन हाउस’ को ‘उपविजेता’ और पहले स्थान पर रहे ‘सुभाष हाउस’ को ‘विजेता’ घोषित किया गया और ट्राफी प्रदान की गई। सीनियर वर्ग में सर्वाधिक रोमांचक मुकाबले ‘टग आफ वार ‘ और ‘कबड्डी’ में देखने को मिले, जिसमें क्रमशः ‘विवेकानंद हाउस’ और ‘आजाद हाउस ‘ अपना दम-खम साबित करने में कामयाब रहे। करीब ढाई दर्जन खेल स्पर्धाओं में 118 प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक जीते। आज के आयोजन का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों एसडीएम सलोन श्री मिथलेश कुमार त्रिपाठी, सी.ओ. सलोन श्री प्रदीप कुमार,एस. एच. ओ. सलोन श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, महासचिव आर्म बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया श्री नसीरुद्दीन सिद्दीकी, एन. एस. जी. आई. के संस्थापक प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा,प्रधानाचार्य एन. एस. पी. एस. इंटरकालेज सलेथू, श्री राजीव सिंह , एवं प्रधानाचार्य एन. एस. बालिका विद्या मंदिर सेमरी कोठी श्री तारकेश्वर सिंह के सम्मान में बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और उनके बैज अलंकरण से हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत से गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया गया। छात्राओं ने”द्रौपदी चीर हरण” की घटना के मंचन के माध्यम से “खेलों को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए” संदेश देते हुए नारी अस्मिता को कायम रखने के आग्रह को भी मजबूत किया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ० शशिकांत शर्मा द्वारा अपने संबोधन में विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सतत क्रियाशील और समय के साथ जागरूक बने रहने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की गई इसी क्रम में प्रबंधक जी द्वारा ‘स्पोर्ट फ्लैग’ उतारने के साथ ही इस खेल सत्र के समापन की औपचारिक घोषणा हो गई।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT