जागरुकता की कमी से यातायात माह में भी हाईवे पर बह रहा है खून, हो रही है दुर्घटनाएं!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-वाहनो को चलाते समय सुरक्षित रहने के लिए सरकार के पुलिस मुहकमे की ओर से हर वर्ष आम जन को जागरुक करने के लिए यातायात सप्ताह मनाया जाता रहा तो वहीं जागरुकता और अधिक बढ़ाने के लिए फिलहाल यातायात माह मनाया जाने लगा!
विभाग वर्तमान में यातायात माह चल रहा है लेकिन राष्ट्रीयराजमार्ग कितना सुरक्षित है कि आए दिन दुर्घटनाओं के चलते शाम होते ही स्थानीय स्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एम्बुलेंसो की भीढ़ भड़ने लगती है!
शाहजहाँपुर नगर स्थित CHC की बात करे तो बीती रात हाईवे पर दुर्घटना से घायल हुए सात मरीजो को एंबूलेंस लेकर पहुंची जिनमें तीन महिलाओं में एक वृद्ध महिला काफी गंभीर रूप से और एक पुरुष भी काफी गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा! इससे पूर्व के दिनो में भी सप्ताह भर की परिस्तिथियाँ कुछ कम नही देखने को मिली!
बताया जाता है कि उक्त लगभग सभी दुर्घटनाएं तिलहर कोतवाली क्षेत्र आने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग पर ग्राम कपसेड़ा, कछियानीखेड़ा तथा बिलहरी मोड़ पर हुई! हाईवे किनारे उक्त असुरक्षित भीड़भरे स्थानो पर आए दिन कब कैसे किसके खून से सड़क लाल हो जाए कहना मुश्किल है!
उधर एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग एन एच 24/30 अभी किसी मायने में पूरी तरह बन नही सका और भीड़ भाड़ वाले गांवो से गुजरने पर किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था देखने को नही मिलती!
(फोटो-गूगल कॉपी/पेस्ट!)
