भैस चोरी करने बाले शातिर गिरोह का कटरा पुलिस ने किया भांडाफोड़! गिरफ्तार किए चार!
CRS कटरा/शाहजहाँपुर-क्षेत्र में भैस चोरी घट रही घटनाओं पर गंभीर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रणनीति तैयार कर भैसो की चोरी करने वाले गिरोह को कटरा के नखासा बाजार से गिरफ्तार कर लिया! मुखबिर की सूचना पर भैस चोर गिरोह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने के हाथ भैस चोरी करने वाले जहाँ चार आरोपी पकड़ में आए तो वहीं एक फरार होने में कामयाब हो गया! मौके पर पुलिस टीम को भैस चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर अभियुक्तो के सीथ ही घटना में प्रयुक्त UP25ET 1586 सं० का वाहन भी मिला!
पुलिस टीम ने मौके पर जिन चार अभियुक्तो को पकड़ा है उनमें
इकराम पुत्र असलम नि० मो० हाजियापुर थाना बारादरी जिला बरेली, सद्दाम पुत्र अनवार नि० मो० ठिरिया नजावत खां थाना कैन्ट जिला बरेली, उर्वेश पुत्र युसुफ, नईम पुत्र शरीफ नि० मो० नादिरशाह कस्वा व थाना कटरा शाहजहाँपुर शामिल है जबकि पांचवा अभियुक्त रिहान पुत्र बब्बू स्थानीय मो० इस्लामनगर निवासी मौका पाकर मौके से फरार हो गया! भैस चोरी से सम्बन्धित सुंगत धाराओं में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा!