ब्हाता पत्नि को तलाक दिए बिना यामीन ने कर ली दूसरी शादी, इंसाफ के लिए पहली पत्नि दर दर भटक रही!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-पहली पत्नि को तलाक व जानकारी दिए बिना और ग्राम डभौरा के यामीन दूसरी लड़की से निकाह कर शादी रचा ली! इस्लामिक कानून में इसे बड़ा गुनाह बताया गया है मगर यामीन के परिवार ने यामीन की पहली पत्नि को एक बार तलाक दिलवा कर दुवारा निकाह करा दिया और उसके बाद न तो तलाक दी और न ही उसे जानकारी दी और दूसरी लड़की से निकाह करा कर पहली पत्नि को दर दर भटकने के लिए घर से बाहर निकाल दिया!
तीन छोटी लड़कियों की माँ, यामीन की पहली पत्नि इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है! पहली पत्नि रूबी द्वारा जब पंचायत की बात रखी गई तो ग्राम डभौरा स्थित तथाकथित मुल्लाओ ने पहली पत्नि पर लांछन लगा कर फतवा जारी कर दिया! इधर रूबी, यामीन की पहली पत्नि, अपनी तीन मासूम बालिकाओंओ के साथ इंसाफ के लिए भटक रही है हालांकि इस मामले में कोतवाली तिलहर स्थित आई पी सी धारा चार सौ अठ्ठानवे ए, पांच सौ छ तीन बटा चार दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज हो चुका है! अब देखना यह कि यह जो फर्जी मुल्ला बने फतवा जारी करने में रत्तीभर समय नही लगाते वे एक अवला के साथ इंसाफ की क्या सूरत निकलते हैं!