रायबरेली व्लाक सलोन के पावर हाउस
से विद्युत विभाग की अनोखी पहल
नगाड़े के साथ निकाली गई उपभोक्ता जागरूकता रैली, नूरुद्दीनपुर पावर हाउस के जेई अवर अभियंता विनोद कुमार के नेतृत्व में सभी स्टाफ नूरुद्दीनपुर पावर हाउस से करहिया होते हुए कई गांवों में नगाड़े के साथ रैली निकाल कर उपभोक्ताओं को एक मुस्त वकाया विल जमा कर व्याज पर शत-प्रतिशत छूट का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओ को जागरूक किया गया और ए भी बताया गया कि जो भी उपभोक्ता एक मुस्त विल जमा करने में सक्षम नहीं है उनके लिए किस्त में भी दे सकते हैं व्याज पर छूट मिलेगी, सभी उपभोक्ता इसका लाभ उठाए ए योजना 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक चलेगी।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT