बहु को पति व जेठ ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा महिला की हालत गंभीर पीड़ितों ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष से की शिकायत
रायबरेली में बहु को बंधक बनाकर उसके ही ससुराल के लोगों व पति द्वारा जमकर बेरहमी से पीटा गया जिससे उसकी हालत गंभीर चोटे आई हुई है पीड़ित ने थाने में शिकायत पत्र देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ितों ने रायबरेली पहुंची महिला आयोग की उपाध्यक्ष से शिकायत की है और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है आपको बता दे कि आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची अप महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से भदोखर थानाक्षेत्र के दुली का पुरवा की रहने वाली ललिता का थाना क्षेत्र के ही रहने वाले राम शंकर से 1 वर्ष पहले विवाह हुआ था जिसके बाद से वह लगातार अपनी पत्नी का उत्पीड़न करता और उसके साथ मारपीट करता तथा सोने चांदी के आभूषण भी ले लिए और पैसों की भी मांग करता था जिसको लेकर पत्नी ने विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर पति राम शंकर व जेठ ने बुरी तरह से मारा पीटा जिससे महिला को गंभीर चोटें आई पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत भदोखर थाने की पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ितों ने रायबरेली पहुंची महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से की है और मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला की तहरीर पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। पति की बेरहमी के निशान लिए महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है आरोप है कि पुलिस ने ना तो सही से मेडिकल कराया है ना ही मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT