*अवैध कब्जेदारो पर प्रशासन का चला चाबुक*।
*धूता ग्राम सभा में बंजर भूमि से अवैध कब्जेदारो को हटाया गया अवैधकब्जेदारो में मचा हड़कंप* ।
*ऊंचाहार, रायबरेली*।तहसीलदार ऊंचाहार अंशिका दीक्षित के निर्देश पर धूता में अवैध कबजेदारों द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर कब्जा कर रहे गेहूं की फसल बोए हुए थे। जिसको ऊंचाहार तहसील प्रशासन ने चिन्हांकन करने के बाद फसल को जोतवा दिया। इससे अवैध कबजेदारों में हड़कंप मच गया।
जगतपुर ग्राम पंचायत धूता में बंजर की जमीन में अवैध कब्जा करने वाले कब्जदारों के खिलाफ ऊंचाहार तहसील राजस्व विभाग ने 30 बीघा जमीन पर कब्जा करके सरसों व गेहूं की फसल बोए हुए थे। जिसको राजस्व निरीक्षक चंद्रेश कुमार दीक्षित लेखपाल कुलदीप सिंह व गदागंज थाने की फोर्स ने डेढ़ बीघा फसल को चिन्हांकन करके ट्रैक्टर से फसल को जुतवा दिया गया। अवैध कबजेदारों को हिदायत देते हुए कहा गया है कि जो ग्राम सभा की भूमि पर अपना कब्जा किए हैं उसको तत्काल कब्जा हटा ले नहीं उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार अंशिका दीक्षित ने बताया कि तहसील के सभी ग्राम पंचायत में अभियान चलाया जाएगा। चारागाह बंजर तालाब की जमीन को चिन्हांकन करके कव्जेदारों से हटाया जाएगा। इसके लिए कई राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को सख्त हिदायत दी गई है कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कब्जे दारो द्वारा कब्जा किए गए जमीन का चिन्हांकन करके पत्रावली प्रस्तुत करें। जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT