बेवा गरीब असहाय बेसहारा 50 लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया
सलोन रायबरेली ।परोपकार परमो धर्मः दूसरों के साथ बिना किसी भेदभाव के भलाई करना असली पूजा है । यह उदगार जमात ए इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश( पूर्वी) शाखा इकाई सलोन के तत्वाधान में मोहल्ला मिo पूर्वी मे हिंदू मुस्लिम एकता पर आयोजित समाज सेवा के एक कार्यक्रम में नाजिम जिला डॉoफखर आलम ने व्यकत किये। उन्होंने कहा हमें भलाई के कार्यों में पहल करनी चाहिए अमीर गरीब का साथ दें और गरीब अमीर के साथ रहें। इस प्रकार संगठित और शक्तिशाली समाज का निर्माण होता है यही भारतीय परंपरा है। उन्होंने आपसी सौहार्द के वातावरण को कायम रखने एव शांति बनाए रखने का पैगाम दिया। भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। सलोन शाखा इकाई की ओर से बेवा गरीब असहाय बेसहारा 50 लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया। अमीर मौकामी डॉo एजाज उमर अंसारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया । अकबर, अब्दुल्ला, अफरोज, जुबैर उमैर, निर्मला, विद्या, राम बहादुर ,शिवलाल, मोहम्मद कासिम ,डॉ नसीम आदि मौजूद रहे । संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT