
CRS NEWS रायबरेली गदागंज थाना परिसर में आज बुधवार को उप जिला अधिकारी डलमऊ रजित राम गुप्ता थाना थाना प्रभारी बालेंदु गौतम की अध्यक्षता महाशिवरात्रि होली पर्व के मददे नजर रखते हुए की गई पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के व्यापारी व ग्राम प्रधानो से त्यौहार की गाइडलाइन बताई गई वहीं उप जिला अधिकारी रजित राम गुप्ता के द्वारा सभी ग्राम प्रधानों से त्यौहार में होलिका दहन के स्थान व महाशिवरात्रि में शिव मंदिरों में जलाभिषेक भीड़भाड़ वाले इलाके में कोई भी अगर हुडदंग करता है तो उसके ऊपर कारवाई की जाएगी वही थाना प्रभारी गदागंज के द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा अगर कहीं भी कोई भी त्यौहार में हुड़दंग या शराब पीकर अभद्रता पूर्ण व्यवहार या विवाद करता है तो तत्काल मुझे सूचित किया जाए ऐसे उद्दंड लोगों को उन्हीं के भाषा में कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा इस मौके पर दरोगा माधव राज गिरी, विवेक सिंह, अजय पटेल, गौरव मलिक, ग्राम प्रधान संतोष मौर्य, अशोक वाजपेई, शिवनारायण मौर्य, बलराम यादव, मेराजुल हसन विजय अवस्थी, फारुकी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ओपी मौर्य, प्रधान मोबीन अंसारी, पूर्व प्रधान मोहम्मद अमीन, आदि लोग उपस्थित रहे।

Chief Editor
Managing Director