

आज दिनांक 29 -3 -2022 को रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन एमसीएफ रायबरेली ने आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति पर महाप्रबंधक महोदय को विदाई दी जिसमें रामचरितमानस श्रीफल एवं अंग वस्त्र पहनाकर विदाई दी महिला पदाधिकारियों ने मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की इसी के साथ प्रधान मुख्य अभियंता रामवृक्ष यादव की भी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश तिवारी कार्यवाहक महामंत्री बलिराम यादव ने गुलदस्ता देकर अभिवादन किया जिसमें अभय सिंह शशांक श्रीवास्तव रोहित मिश्र धनंजय कुमार मनोज कुमार चंद्रप्रकाश अनुपम मिश्रा अमित राज अमित जितेंद्र भारती संजीव शिरोमणि अमृतलाल मीणा रेणुका मिश्रा शालिनी एवं शिवानी मालवीय आदि शामिल रहे
