शराब पिलाकर कर साथियों ने मारपीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज
ऊँँचाहार रायबरेली
ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव में रिश्तेदारी आये एक युवक को उसके कुछ साथियों ने शराब पिलाकर मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के गंगश्री गाँव निवासी हंसराज यादव 29 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण यादव ट्रक चलाने का कार्य करता है,शनिवार की शाम वो अपने बुआ के घर पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव आया हुआ था, बताते हैं कि पड़ोस के ही कुछ लोगों ने उसे बुलाकर शराब पिलाई और आरोप है कि उसे इस दौरान उसे मारपीट कर घायल कर दिया, रविवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।