
गदागंज, रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रापुर धूता गाँव में उस समय मातम छा गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतक की पहचान ऋषि मिश्र (35 वर्ष), पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी मिश्रापुर धूता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ऋषि का अपनी पत्नी से मोबाइल फोन को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात से आहत होकर उन्होंने घर की ऊपरी मंजिल पर टीनशेड के हुक से गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब परिजनों ने ऋषि को लटकता देखा, तो घर में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही गदागंज पुलिस मौके पर पहुँची और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ऋषि के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता रमाशंकर मिश्र, मां सुशीला देवी, पत्नी रुचि, पुत्र शिवांश (6 वर्ष) और पुत्री राधिका (7 वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT












