गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली विकास खण्ड दीन शाह गौरा में गदागंज की यूको बैंक में अव्यवस्थाओं का अंबार होने से खाताधारक इधर उधर भटक रहे हैं न बिजली रहती है न सर्वर रहता है ना जनरेटर चलता है इसी को लेकर खाता धारक परेशान रहते हैं आपको बताते चलें कि गदागंज मार्केट के व्यापारियों का रोज का लेनदेन ना हो पाने की वजह से व्यापारियों में आक्रोश भरा हुआ है मार्केट में नजदीकी शाखा होने के कारण व्यापारी अपना लेनदेन यूको बैंक गदागंज से करते हैं जब भी बैंक में जाते हैं तो वहां एक ही शिकायत रहती है बिजली नहीं है जनरेटर नहीं चल रहा है या सरवर नहीं है इस वजह से गदागंज मार्केट मैं सन्नाटा सा छा गया है बैंक कर्मचारी खानापूर्ति करते हुए सिर्फ बताते हैं कि टोल फ्री नंबर है उस पर शिकायत कर दीजिए उच्च अधिकारी इसका कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं व्यापारियों का कहना है कि अगर बैंक में लेन देन नहीं हो पा रहा है तो इसको बंद कर दिया जाए दूरदराज से आने जाने वाले क्षेत्रीय खाता धारक बहुत ही परेशान होते हैं जब गदागंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष इंतजार सिंह से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि गदागंज यूको बैंक मे जनता से लेकर कर्मचारी तक परेशान यहां पर ना तो लाइट की व्यवस्था है जनरेटर भी कभी-कभी चलता है अन्यथा बिगड़ा हुआ ही खड़ा रहता है सरवर का आना जाना तो आम बात हो गई है इसी को लेकर व्यापारियों व ग्रामीण खाता धारकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है अगर 2 दिन के अंदर बैंक का हालात नहीं सुधरा तो गदागंज के समस्त व्यापारियों के साथ जिला अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को गदागंज व्यापार मंडल की तरफ से ज्ञापन दिया जाएगा सुचारू रूप से चालू हो सके।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT