युवाओं को भी लगने लगी कोविड19 की, नि:शुल्क बूस्टर डोज!
75 दिन का महाभियान आज से शुरू, 9 से शाम 5 बजे तक होगा टीकाकरण!
CRS संस्कृति दीक्षित
शाहजहांपुर-कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के बाद अब 09 के बजाए 06 महीने में बूस्टर डोज लगवा सकेंगे! जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने प्रा० विद्यालाय सरायं काइयाँ में बने कोविड वैक्सीन कैम्प का फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया! और साथ साथ
जनपद के 26 स्वास्थ्य केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया!
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पी.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार कोविड- 19 की दूसरी डोज लगने के 06 महीने बाद ही अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे, जबकि पहले दूसरी डोज के बाद बूस्टर डोज के लिए लोगों को 09 माह का इंतजार करना पड़ता था!
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की स्थायी तकनीकी उप समिति की ओर से कोविड टीकाकरण की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच की अवधि को मौजूदा 09 महीने या 39 सप्ताह से घटाकर 6 महीने या 26 सप्ताह करने की सिफारिश की गई है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों को बूस्टर डोज लगवाने से संबंधित नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं!
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में विभाग की ओर से कुल 5741621 लोगों का कोविड -19 का टीकाकरण किया जा चुका है! इसके अलावा 2886862 लोगों को पहली डोज, 2786543 लोगों को दूसरी डोज और 68216 को बूस्टर डोज दी जा चुकी है! डॉ. पी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार ने 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को अगले 75 दिनों तक मुफ्त बूस्टर डोज देने की घोषणा की है, जिसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है!