तिलहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री को दिया 8 सूत्रीय मांगपत्र!
श्रीराम कृष्ण सेवा समिति के सदस्यों का अबैध कब्जा हटाने को मांगपत्र!
(CRS संस्कृति दीक्षित तिलहर)
श्री राम कृष्ण सेवा समिति के सदस्यो ने नगर की सरकारी सम्पत्तियों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ ही सरकारी सम्पत्तियों अबैध कब्जा मुक्त कराने के लिए आज उपजिलाधिकारी के द्वारा प्रदेश के मुख्य मंत्री को 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया! मांग पत्र में समिति के अध्यक्ष मनोज युवा ने कहा है कि प्रदेश भर में सरकार द्वारा विकास कराया जा रहा है परन्तु तिलहर नगर की सरकारी सम्पत्तियों अबैध कब्जे हैं जिनके कारण विकास के मामले में नगर पूरी तरह पिछड़ रहा है! उन्होने मुख्यमंत्री को भेजे अपने मांग पत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने से अधिक स्थाई तौर पर अबैध कब्जे हटाने को प्रथामिकता दी है!
उपजिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के भेजे अपने 8 सूत्रीय मांग पर में श्री राम कृष्ण सेवा समिति के मनोज युवा लिखा है कि आरबीएम इन्टर कॉलेज की जिन पर लगभग 2 दशक पूर्व अबैध रूप से इमारतो का निर्माण किया है और आरबीएएम इन्टर कॉलेज में अध्यन्नरत क्षात्रो के खेल कूद के लिए अब किसी प्रकार का मैदान नही रहा! उक्त स्कूल की सम्पत्तियों की संघन जांच करा कर अबैध कब्जा मुक्त कराई जाएं!
2:-तहसील मुख्यालय रोड स्थित कुम्हारो वाली पुलिया से, खड्डी वाली पुलिया तक, सड़क की चौड़ी पटरी पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है, उक्त भूमि पटरी, जनहित में अतिक्रमण मुक्त करा कर सुरक्षित/संरक्षित कराई जाएं!
3:-खड्डी वाली पुलिया से डॉ० सिन्हा की दुकान तक, बड़े नाले पर अबैध रूप से अतिक्रमण कर इमारतो का नव निर्माण तथा डॉ० सिन्हा की दुकान के नीचे से रविन्द्र भट्टे वालो के घर के नीचे निकलने वाला नाला पूरी तरह इमारो के नीचे दबने के कारण सफाई करने में पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा लोहे के चने चबाने के बाद भी सफलता नही मिलती, जिसके कारण बंद नाला, बरसात में ही नही बल्कि आम दिनो में भी नगर को जलमग्न करने के लिए काफी माना जाता है को, अतिक्रमण मुक्त करा कर नवनिर्माण और साफ कराया जाय!
4:-113 ग्राम मौजा उम्मरपुर स्थित केलरगंज में पालिका भूमि 802/193 व गाटा संख्या 1 पोटर गंज पुरानी गल्ला मंडी ग्राम मौजा मौजमपुर व गाटा संख्या 26, 26/1, 27 व 27/1, 28 व 28/1, तक तथा गाटा भूमि, संख्या 47,49,51, 53,45,54 व 55 मौजा उम्मरपुर तथा गाटा भूमि संख्या 3 बिरियागंज मौजा मौजमपुर सड़क, 2 जरीब 20 मीटर भूमि को अबैध अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय!
5:-कार्यालय नगर पालिका परिषद स्थित गांधी पार्क की बालबाऊंड्री के पूर्व दिशा में सरकारी गाटा भूमि को अबैध कब्जा मुक्त कराया जाय जो वर्तमान में एक आवासीय कालोनी के रूप में नज़र आ रही है! 6:-नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा, पूर्व में निर्माण की गई चुंगी चौकियों की सरकारी भूमि जो किसी अलाटमेंट के बिना अबैध कब्जो में हैं उनको अबैध कब्जा मुक्त कराया जाए!
7:-राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज स्थित केलरगंज, बिरियागंज के मुख्य द्वार पर सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के बाद अबैध कब्जा मुक्त कराया जाय! 8:-सबसे अहम यह कि नगर पालिका अभिलेखो में नगर की सरकारी सम्पत्ति से सम्बन्धित 1934 ई० से लगातार अब तक बनाया जाने वाले सम्पत्ति रजिस्टर की संघन जांच कर, नगर में, नगर पालिका की समस्त सम्पत्तियों को चिन्हित करा कर सुरक्षित/सरंक्षित कराया जाने की मांग करते हुए कहा है कि सत्ता के गलियारे में बैठे बाहुबलियों द्वारा किया गया सरकारी सम्पत्तियों से अबैध कब्जा नही हटाया जाता है और गरीबो के आशियाने उजड़ जाते है!