“हर घर तिरंगा” योजना में बड़ौदा बैंक का महत्वपूर्ण योगदान!
CRS शाहजहाँपुर-सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ा कदम उठाते हुए 75वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष मे, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “हर घर तिरंगा” योजना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया! इस उपलक्ष मे शाहजहाँपुर जनपद के अग्रणी बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3452 तिरंगे देकर इस मुहिम मे पहला कदम उठा कर योजना को ज़ोरों शोरों से शुरू किया! बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री मिहिर कुमार झा द्वारा इस कार्यक्रम को जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह को Rs.49191/- का चेक सौंपा!
हर एक देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना और राष्ट्राभिमान पैदा हो इसके लिए केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव साल में पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला लिया है! ए अभियान 11 से 17 अगस्त तक पूरे देश में चलेगा! आगामी 15 अगस्त को देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा जिसको देखते हुए भारत सरकार ने ये फैसला लिया है!