विद्युत विभाग की लापरवाही जल्द बन सकती है जानलेवा!
जर्जर तार हटाने के लिए दिया ज्ञापन अक्सर लगती है आग!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर में विद्युत विभाग के नंगे और नीचे लटकते जर्जर तारो में अक्सर आग लगती रहती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग जनमानस के जीवन से खिलबाड़ करते हुई लापरबाही के साथ सिर्फ धन उगाहने में लगा नज़र आता है!
नगर के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित विद्युत तारो में इतने कट लगे हैं जिनमें अक्सर स्पार्किंग होकर आग लग जाती है और फिर घंटो संभलने की कार्यवाही के चलते लाईनमैन मोटा सरकारी वेतन लेने के बाद भी तार जोड़ने की फॉरमल्टी अदा करने में उपभोगताओं से भी अबैध धन बसूली करते नज़र आते हैं! इससे तंग आकर मोहल्ले वालो ने आज एकजुट होकर एसडीओं तिलहर को ज्ञापन देकर अवगत कराते हुए जर्जर विद्युत तारो को तत्काल बदलने की मांग की है!
ज्ञापन में विद्युत तारो को बदलने की मांग करने में जाहिद,तौहीद, परवेज, रशीद, तौकीर, नबेद अहमद, गुफरान शवेद अहमद, शाहनूर अहमद, उबैस अजीम सालिम आदि दर्जनो व्यक्ति शामिल रहे!