गंगा स्नान कर वापस लौट रहा बाइक सवार युवक मवेशी से टकराकर घायल
ऊंंचाहार रायबरेली
ऊंंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के खरौली तिराहे पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहा बाइक सवार युवक मवेशी से टकराकर घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोट प्रहलादपुर निवासी आनंद गुप्ता 35 वर्ष गुरुवार की सुबह बाइक से पूरे तीर गंगा घाट पर स्नान करने गया था और वापस घर लौट रहा था, तभी खरौली तिराहे पर मवेशी से टकराकर घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।