गोकना गंगा घाट पर सुरक्षा के दृष्टिगत गंगा नदी में बंधी रस्सी चोरी
ऊंंचाहार रायबरेली
ऊंंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर सुरक्षा के दृष्टिगत गंगा नदी में जो रस्सी बंधी हुई थी, उसे चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है, ग्राम प्रधान ने 7 नाविकों पर रस्सी चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गोकना घाट पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और सावन मास में भारी संख्या में कांवरिया व क्षेत्रीय लोग स्नान करने आते हैं। बीती 16 तारीख को जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण किया था और सुरक्षा के दृष्टिगत नदी में रस्सी बांधने का निर्देश दिया था,जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा मोटा रस्सा बंधवाया गया था, जिसे बुधवार की रात चोरी कर ले जाया गया है और आरोप है कि वहां नाव चलाने वाले लोगों द्वारा रस्सा चोरी किया गया है।
ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।