संचारी रोग से निपटने के लिए नगर पालिका ने कसी कमर!
नगर के प्रमुख स्थानो परचला सफाई अभियान!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर के प्रमुख और सार्वजनिक स्थानो पर पालिका के सफाई विभाग ने सफाई अभियान चला कर सफाई कराते हुए संचारी रोग से निपटने में अपनी भुमिका अदा करनी आरंभ कर दी! हालांकि नालो से निकाली गई तरल पदार्थ रूपी गायर को कल तक के लिए यथा स्थिति सूखने के लिए छोड़ दिया गया लेकिन जमा कूड़े के ढ़ेरो को ट्रॉली में भरवा कर टैक्टर द्वारा नगर से बाहर पहुंचा दिया गया!
अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि नगर को स्वच्छ और सुन्दर रखने में हालांकि सफाई मित्र दिन नगर के सभी 25 वार्डो में प्रति दिन सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में अपना दायित्व निभा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी शासनादेश के पालन में संचारी रोग से रोकथाम के लिए नगर के अक्सर लगे मिलने वाले कूड़े के ढ़ेरो को हटाने तथा नाले और नालियों लगातार साफ रखने के लिए अलग से एक विशेष अभियान चलाया गया है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा!
इससे पूर्व नगर को संचारी रोग से और मच्छरो से किसी हद तक रखने के लिए नगर सभी 25 वार्डो में प्रति दिन के शुड्यूल में फागिंग कराए जाने की व्यवस्था कर दी गई है! अधिशासी अधिकारी ने नगर के नटवीर बाबा पुलिया पर चल रहे सफाई अभियान के तहत मौके पर बताया कि हमारा उद्देश्य है नगर को लगातार स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखना जिसका हम पूर्ण प्रयास कर रहे हैं! इस मौके सफाई निरिक्षक राजीब कुमार सफाई प्रभारी नईम फरीदी और सफाई नायक शेरा भी मौजूद रहे!