साहसिक मुठभेड मे करीब साड़े तीन वर्ष से फरार चल रहा 15,000 का इनामी बदमाश आरिफ अवैध असलहा सहित गिरफ्तार!
CRS शहजहाँपुर अनुराग अग्रवाल!
मीरानपुर कटरा-प्रभारी निरीक्षक कटरा के नेतृत्व मे थाना कटरा पुलिस को बडी कामयाबी हासिल की है।! बीती रात लगभग 22.25 बजे थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खैरपुर चौराहे पास से साहसिक पुलिस मुठमेड के बाद विगत साड़े तीन वर्ष से हत्या के प्रयास व गौकशी मे वांछित इनामी बदमाश आरिफ को एक तमन्चा 315 वोर व 01 खोखा कार0 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया!
कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक परवीन सोलंकी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा हत्या के प्रयास व गौतस्करी/गौकशी जैसै जघन्य अपराध कारित किये गये है! अभियुक्त के ऊपर करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है! उक्त अभियुक्त दिनांक 30.10.2018 को थाना कटरा पर पंजीकृत हत्या के प्रयास व गौकशी के अभियोग मे करीब 03 वर्ष 06 माह से लगातार वांछित चल रहा था! पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 15000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था!
गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली का रहने वाला है! उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये है!
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
प्रवीन सोलंकी प्रभारी निरीक्षक उ0नि0 मनोज कुमार सिंह
का0 पुष्पेन्द्र का0 मो0 आमिर शामिल रहे!