सलोन / रायबरेली। सीओ अमित सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है बताते चलें कि अभी हाल ही में ऊंचाहार कस्बे के एक विद्यालय के बच्चे सड़क दुर्घटना के चलते घायल हो गए थे जिसको संज्ञान में लेते हुए सीओ अमित सिंह ने शनिवार को सलोन थाने में एक बैठक योजित की जिसमें सलोन कोतवाली क्षेत्र में संचालित समस्त स्कूल संचालकों को बुलाकर सख्त लहजे मे हिदायत दिया की स्कूल संचालक अपने स्कूल के वाहनों को चलाने वाले चालकों को वाहन धीमी गति से चलाने के लिए प्रेरित करे सीओ सलोंन् अमित सिंह ने सख्त लहजे मे कहा की यदि किसी भी जगह स्कूल के वाहन तीव्र गति से चलाते मिल गये तो वाहन पकड कर तत्काल सख्त कार्यवाही करूंगा!
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT