डलमऊ रायबरेली-
गांव के किनारे एक सुनसान जगह पर जंगल में जुए की फड़ चल रही थी पुलिस को भनक लगी तो छापेमारी हुई मौके पर से जुआरी नगदी एवं गाड़ी बरामद हुई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेमौरी गांव के पास में ही एक सुनसान जंगल में जुए की फड़ सजी हुई थी लोगों का कहना है कि आए दिन स्थान बदल बदल कर जुए की फड़ सजती है जहां पर बाकायदा बड़ी संख्या में जुआरी इकट्ठे होते हैं शनिवार को पुलिस को भनक लग गई है जुए की फड़ सजी हुई थी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी की तो मौके से 12 जुआडी पकड़े गए मौके से 5 मोटरसाइकिल एवं एक वैगानार गाड़ी भी बरामद की गई है पुलिस ने सभी जुवाडिओं को पकड़ कर थाने लाई और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि सूचना पर छापेमारी की गई थी इसमें सेमौरी के पास जंगल में 12 जुवारी पकड़े गए हैं जिनके पास से ₹20000 की नगदी 5 मोटरसाइकिल एवं एक वैगानार गाड़ी बरामद हुई है विधिक कार्यवाही की जा रही है