अवर अभियंता द्वारा संविदा कर्मियों से अभद्र व्यवहार के चलते संविदा कर्मी हड़ताल पर।
CRS न्यूज एजेंसी शहजहांपुर से अनुराग़ अग्रवाल की रिपोर्ट!
शाहजहाँपुर के थाना मीरानपुर कटरा उपखंड अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में संविदा कर्मियों ने बताया अवर अभियंता अवधेश कुमार संविदा कर्मियों से हडका कर कहते है कि हमारे हिसाब से काम करो और पैसा कमा कर लाओ नहीं तो हम संविदा स्टाफ हटा देंगे और नया स्टाफ अपने हिसाब से रखेंगे। कटरा टाउन में नया स्टाफ लगाने की बात की तो एक लड़के को लगवाने के ₹70000 की मांग की है!
संविदा कर्मियों ने उप खंड अधिकारी से अवर अभियंता अवधेश कुमार को तुरंत हटाए जाने की मांग की है। वही मांग पूरी ना होने पर संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गए। संविदा कर्मी के हड़ताल पर जाने के पश्चात उपखंड अधिकारी विजय कुमार ने संविदा कर्मियों को आश्वासन देकर कहा है कि 31/8 /2022 तक अवर अभियंता अवधेश कुमार को हटा दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप समस्त स्टाफ कार्य बहिष्कार कर सकते हैं!
संविदा कर्मियों ने बताया कि एसडीओ साहब की बात मानकर हम लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है परंतु यदि 31/8 तक अवर अभियंता अवधेश कुमार को नहीं हटाया गया तो हम लोग पुनः कार्य बहिष्कार करेंगे। संविदा कर्मियों में प्रमुख रूप से पंकज शर्मा सुनील दिनेश कुमार जय राम अवधेश कुमार रामनरेश जितेंद्र सर्वेश नसीरुद्दीन मोहम्मद उमर आदि मौजूद रहे।