रायबरेली गादागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
डलमऊ-रायबरेली गदागंज थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की तहसीलदार अभिनव पाठक,वा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने सुनी समस्याएं गदागंज थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस मैं आई शिकायतों का तहसीलदार अभिनव पाठक द्वार मौके पर ही निस्तारित कर दी गई शेष बची हुई दो गंभीर शिकायतों को,तहसीलदार अभिनव पाठक व थाना प्रभारी अरविंद सिंह द्वारा टीम गठित कर मौके पर भेज दिया गया इस मौके पे उप निरीक्षक, अरविंद मौर्या, शिव किशोर मिश्रा, महिला कास्टेबल प्रिया भदोरिया,वहीं लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे वहीं तहसीलदार अभिनव पाठक ने बताया की प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT